गरीब विरोधी त्रिवेन्द्र सरकार : रघुनाथ सिंह नेगी
देहरादून,। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी00एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि गरीब विरोधी त्रिवेन्द्र सरकार ने न्यायालय की आड़ में सबसे पहले गरीबों एवं मंझले व्यक्तियों पर जे0सी0बी0 चलाकर उनको बर्बाद करने का कार्य किया है।नेगी ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि ग्लोबल चौक से सुभाष रोड की ओर जाने वाली सड़क, जो कि सेंट जोसफ एकेडमी ने हथिया रखी है, उसको आज तक नहीं छेड़ा गया। महत्वपूर्ण यह है कि लो0नि0वि0 द्वारा जारी
सजरे में उक्त सड़क 7.50+7.50+1.50+1.00+1.00 मीटर यानि कुल 18.50 मी0 चौड़ी है। अर्थात् सड़क 61 फीट चौड़ी है, जिसको जोसफ एकेडमी द्वारा अतिक्रमित कर मौके पर मात्र 30-35 फीट कर दिया गया है। सरकार को सबसे पहले जे0सी0बी0 राजपुर रोड़ पर चलानी चाहिए थी, लेकिन सरकार की सांस फूल रही है। मोर्चा अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता, लेकिन इसकी आड़ में गरीबों का शोषण भी बर्दाश्त नहीं करेगा।नेगी ने कहा कि सरकार में अनुभवहीनता की कमी के चलते सरकार अतिक्रमण मामले में उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल न कर सीधे मा0 उच्चतम न्यायालय चली गयी, जिससे सरकार को धन की हानि के साथ-साथ बैरंग लौटना पड़ा। नेगी ने कहा कि अगर सरकार गरीबों एवं मंझले व्यक्तियों की सच्ची हितैषी थी तो उसको रातो-रात कानून लागू कर इनको राहत प्रदान करनी चाहिए थी, जैसा कि त्रिवेन्द्र सरकार ने शराब माफियाओं के मामले में स्टेट हाईवे को जिला रोड घोषित कर किया था, लेकिन सरकार को सिर्फ माफियाओं की चिन्ता है, गरीबों की नहीं।