बारिश ने बदला दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज, प्रदूषण से राहत, बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शाम के वक्त आसमान में बादल नजर आए और थोड़ी देर में ही कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। बारिश की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। माना जा रहा है कि बारिश के चलते दिल्ली व आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी।
Rain lashed parts of Delhi this evening, visuals from Shastri Bhawan area. pic.twitter.com/lu9DWgxwiR
— ANI (@ANI) December 11, 2017
रबी की फसल के लिए उपयुक्त
आधा दिसंबर निकलने को है और अब तक अपेक्षित ठंड नहीं पड़ रही थी, पर बारिश होने से अब ठंड भी बढ़ेगी। बारिश से शाम को घर लौटने वाले लोगों को परेशानी जरूर हुई, पर लोगों ने इसका स्वागत भी किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.केसरी दत्त के अनुसार यह बरसात रबी की फसल के लिए उपयुक्त है। इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
Rain lashed parts of Delhi this evening, visuals from RK Puram. pic.twitter.com/tTQKRyDQgE
— ANI (@ANI) December 11, 2017
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग की तरफ से पहले ही यह संभावना व्यक्त की गई थी कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर के समीप है। इसके प्रभाव से सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मंगलवार रात तक रहने की संभावना है।
बढ़ा प्रदूषण का स्तर
बता दें कि रविवार को दिन में धूप खिली और दोपहर से पहले हवा चलने से मौसम खुशनुमा बना रहा, लेकिन दोपहर ढाई बजे के बाद से हवा शांत हो गई। इस कारण प्रदूषण का स्तर शनिवार की अपेक्षा अधिक हो गया और धुंध भी छाने लगी। यही नहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई।
आर्द्रता का स्तर और अधिक हो सकता है
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता के स्तर में भी शनिवार की अपेक्षा बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम स्तर 94 फीसद तथा न्यूनतम स्तर 33 फीसद दर्ज किया गया। आज आर्द्रता का स्तर और अधिक हो सकता है।
हवा की गति कम होने से खतरनाक स्तर पर प्रदूषण
राजधानी में हवा की गति कम होने से पीएम 2.5 खतरनाक स्तर पर रहा। बीते तीन दिनों के पीएम 2.5 के स्तर पर गौर करें तो यह हर दिन बढ़ा है। बारिश होने से पहले तक प्रदूषण में कमी आने की संभावना नहीं है।
बृहस्पतिवार से रविवार के बीच पीएम 2.5 का स्तर
बृहस्पतिवार- 82
शुक्रवार- 88
शनिवार- 127
रविवार- 175