IND vs SL: दिल्ली टेस्ट के दौरान श्रीलंका टीम की प्रदूषण की शिकायत पर मो. शमी ने दिया यह जवाब
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि दिल्ली में तीसरे टेस्ट के दौरान प्रदूषण के मुद्दे को श्रीलंका टीम ने बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. शमी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई प्रदूषण की शिकायत पर कहा कि यह मुद्दा जितना था उससे ज्यादा बताया गया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को अब प्रदूषण की समस्या इतनी परेशान नहीं करती, क्योंकि वे अब इसके आदी हो गए हैं. गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में पांच से ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर उतरे थे. प्रदूषण के कारण मैच तीन बार रोका गया था.
इस पर शमी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आप ऐसा नहीं कह सकते कि मशीन खड़ी है, जो पकड़ लेगी. जहां तक कैच छूटने का सवाल है तो गुस्सा आता है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम पूरे साल एक साथ देश के लिए खेलते हैं. यह खेल का हिस्सा है, इसे जितना नजरअंदाज करेंगे तो अच्छा होगा.”