राज्यपाल के बयान पर सियासत गर्म
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के विवादित बयान के बाद जम्मू कश्मीर में राजनीति तेज हो गयी है। सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने राज्यपाल को कटघरे में खड़ा करते कहा कि राज्यपाल और पीडीपी की सांठगांठ ने हमें सरकार बनाने से रोका है। पीडीपी इसे अफसोसनाक बता रही है, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस बयान को हैरान करने वाला कह रहे हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कॉलेज के समारोह में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मलिक ने कहा था कि एक बात साफ कह दूं कि दिल्ली की तरफ देखता, तो लोन की सरकार बनानी पड़ती और मैं इतिहास में बेईमान इंसान के तौर पर जाना जाता। लिहाजा मैंने उस मामले को ही खत्म कर दिया। लोग गाली देंगे, लेकिन मैं संतुष्ट हूं कि मैंने ठीक काम किया।