व्यापारियों का आग्रह, पुलिस दिखाए गांधीगिरी
देहरादून । दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि दिपावली के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस बिना मास्क पहने बाजार आने वाले आमजन का चालान काटने के बजाए एक मास्क उपहार में देकर गांधीगिरी दिखाए इससे पुलिस का मास्क जरूरी के संदेश को लोग सकारात्मक रूप से लेंगे।
दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों ने अपनी राय रखी। व्यापारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह दिवाली तक बाजार में मास्क का चालान न काटे, बल्कि ग्राहकों और जनता को जागरूक करते हुए एक मास्क पहने के लिए प्रोत्साहित करे। साथ ही एक मास्क निश्शुल्क भी दिए जाएं। ट्रैफिक पुलिस की इस सकारात्मक पहले से बाजार में व्यापारियों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। साथ ही व्यापारियों की बिक्री में भी इजाफा होगा। व्यापारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते उनको व्यापार से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। दीपावली के अवसर पर व्यापारियों में आशा जगी है कि व्यापार में कुछ बढ़ोत्तरी होगी। महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा का कहना है कि बाजार में ऐसा माहौल ना बनाएं, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो। व्यापार प्रकोष्ठ ने डीआइजी अरुण मोहन जोशी से भी निवेदन है पुलिस प्रशासन को ज्यादा सख्त नियम का पालन करने के लिए मजबूर न करें और दिवाली का त्यौहार व्यापारियों व जनता को खुशी के साथ मनाने दें। बैठक में व्यापारी राजेश मित्तल, महताब आलम, राहुल कुमार, नदीम बैग, प्रवीण बांगा, चरण सचदेवा, रोहित कपूर, गगन कुकरेजा, राजेंद्र सिंह, शेखर कपूर, राजेंद्र सिंह नेगी, रवि फूकेला आदि मौजूद रहे।