थाना डालनवाला को मिली बड़ी सफलता चरस के साथ आरोपी दबोचा
एस.आई प्रवीन पुन्डीर के नेतृत्व में आपरेशन को मिली सफलता
इंडिया वार्ता।
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खडूरी देहरादून’ के द्वारा जनपद मे अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ’पुलिस अधीक्षक नगर महोदया’ तथा ’क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया’ के निर्देशानुसार ’प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला’ द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक २२/१०/२१ को एक चरस तस्कर को १ किलों २७७ ग्राम अवैध चरस के साथ नया गांव मार्ग हाथीबड़कला से गिरफ्तार किया गया। पकडे गये आरोपी का नाम जयचन्द्र निवासी भगत सिंह कालोनी को अवैध चरस के साथ दबोचा गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डालनवाला पर धारा ८/२०/६० एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध चरस की मात्रा व्यवसायिक है अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की यह चरस वह नेटवाड थाना मोरी उत्तरकाशी से लाया है।जिसकी विस्तृत जांच दौराने विवेचना की जाएगी। तलाशी में आरोपी के पास से 1 किलों 277 ग्राम चरस बरामद किया गया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है ।
इंडिया वार्ता।
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खडूरी देहरादून’ के द्वारा जनपद मे अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ’पुलिस अधीक्षक नगर महोदया’ तथा ’क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया’ के निर्देशानुसार ’प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला’ द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक २२/१०/२१ को एक चरस तस्कर को १ किलों २७७ ग्राम अवैध चरस के साथ नया गांव मार्ग हाथीबड़कला से गिरफ्तार किया गया। पकडे गये आरोपी का नाम जयचन्द्र निवासी भगत सिंह कालोनी को अवैध चरस के साथ दबोचा गया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डालनवाला पर धारा ८/२०/६० एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध चरस की मात्रा व्यवसायिक है अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की यह चरस वह नेटवाड थाना मोरी उत्तरकाशी से लाया है।जिसकी विस्तृत जांच दौराने विवेचना की जाएगी। तलाशी में आरोपी के पास से 1 किलों 277 ग्राम चरस बरामद किया गया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है ।