उत्तराखंड पुलिस के ’मिशन हौंसला’ के अंतर्गत जरूरतमंद लोगो को राशन, दवाइयां पहुचा रहे पुलिस के जवान
अल्मोड़ा। वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी पुलिसकर्मी अपने परिजनों व स्नेहीजनों से दूर रहकर एक तरफ जहाँ शांति व्यवस्था व अन्य ड्यूटी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस के ’मिशन हौंसला’ के अंतर्गत सभी जरूरतमंद लोगो को राशन, दवाइयां से लेकर सभी जरूरत की चीजें मुहैया करवा कर निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर उनके परिवारों का ध्यान रख रही है डाॅ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष महोदया उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफयर ऐसोसिएशन।ये सभी प्रथम पंक्ति के योद्धा अपने आस-पास तो सभी लोगों की मदद कर उनका ध्यान रख रहे हैं परंतु अपने परिवार से बहुत दूर होने की वजह से हमेशा उनके लिए चिंतित रहते हैं, लेकिन अब UPWWA से उनकी इस चिंता का समाधान भी हो रहा है इसी क्रम में हरिद्वार में नियुक्त एक पुलिस कर्मचारी ने चौखुटिया पुलिस को सूचना दी कि उसके माता पिता चमोली जिले के सीमावर्ती दूरस्थ गांव पंचाली में निवास करते हैं तथा उनकी तबियत ठीक नही है और उन्हें दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिस कारण वो चिंतित है।सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी मासी उ0नि0 सुनील धानिक व कानि0 दीपक सक्टा द्वारा उक्त दवाइयां तत्काल मंगवाकर स्वयं जाकर पुलिस कर्मी के परिजनों को उपलब्ध करवाई गई तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क करने हेतु कहा गया।