पुलिस की साइबर सैल ने लौटाए 11 मोबाइल फोन
रुद्रप्रयाग, । जिले में पुलिस की साइबर सैल ने अनेक लापरवाही से खोए गए मोबाइल फोन को लोगों तक लौटाते हुए उनके चेहरों पर भी मुस्कान ला दी। ऐसे 11 लोगों को पुलिस ने उनके खोए हुए फोन लौटाए।जनपद रुद्रप्रयाग साइबर सैल और रुद्रप्रयाग के थानों की पुलिस के संयुक्त प्रयासों से खोये हुए 11 मोबाइल फोन एवं 2 टैब को बरामद करते हुए उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। इन बरामद हुए मोबाइल एवं टैब की स्थानीय बाजार में कुल कीमत रुपये 1,76,000 की है। पुलिस ने रघुवीर सिंह, अन्नू कठैत, उमा देवी, विक्रम सिंह रावत, गिरीश करासी, पवन सिंह बिष्ट, दीपक पुरोहित, पंकज सिंह, संदीप नेगी, गणेश सिंह, अजय कुमार, गजपाल सिंह पुण्डीर को खोई हुई सामग्री सकुशल वापस कराई। इधर, सभी लोगों ने मोबाइल पाकर पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, साइबर सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में नियुक्त आरक्षी राकेश व आरक्षी दीपक, जनपद रुद्रप्रयाग के सभी थाना प्रभारियों के अथक प्रयासों से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा इन खोये हुए मोबाइल फोनों व टैब को बरामद कर उनके धारकों को उपलब्ध कराने में कामयाब हुई।