नई दिल्ली (जेएनएन)। रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमी राम रहीम की तथाकथित बेटी व कई मामलों में आरोपी हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के खारिज करने के बाद उस पर शिकंजा कसने लगा है। इस कड़ी में जमानत याचिका खारिज होने के अगले ही दिन हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली पहुंची। यहां पर हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या के दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।
नई दिल्ली । रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमी राम रहीम की तथाकथित बेटी व कई मामलों में आरोपी हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के खारिज करने के बाद उस पर शिकंजा कसने लगा है।
इस कड़ी में जमानत याचिका खारिज होने के अगले ही दिन हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली पहुंची। यहां पर हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या के दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।
Delhi: Police arrives at office of #HoneyPreet's lawyer Pradeep Arya to investigate CCTV footage pic.twitter.com/1uh9IH0Pwi
— ANI (@ANI) September 27, 2017
इससे पहले हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या ने बताया कि हनीप्रीत सोमवार को दिल्ली में ही थी। इतना ही नहीं, प्रदीप आर्या ने ये भी जानकारी दी है कि हनीप्रीत उनके ऑफिस आई थी। प्रदीप आर्या का दावा है कि हनीप्रीत सोमवार दोपहर लाजपत नगर स्थित उनके ऑफिस में आई थी।
गौरतलब है कि हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। साथ ही कोर्ट ने हनीप्रीत को आत्म समर्पण करने का विकल्प भी दिया है।
बता दें कि हरियाणा पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड हनीप्रीत ने अपने वकील के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। उसने अपनी याचिका में ड्रग्स सिंडिकेट से खुद को जान का खतरा बताया था।
दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत और पुलिस का पक्ष सुनने के बाद उसे पंजाब हाई कोर्ट जाने के लिए भी कहा है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हनीप्रीत इंसां गिरफ्तारी से बचती रही हैं और इसलिए किसी विशेष राहत की हकदार नहीं हैं। हाईकोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से कहा कि यह दिल्ली का मामला नहीं बनता। आप यहां बस वक्त खराब कर रहे हैं।
वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दे सकती हैं। इस पर हरियाणा पुलिस के वकील ने कहा कि हनीप्रीत का बैकग्राउंड क्लीन नहीं है। यदि वो दिल्ली में है, तो उसे पुलिस को बताना चाहिए।
गुरमीत की बेटी होना सौभाग्य
गुरमीत से अपने संबंधों को लेकर लग रहे आरोपों का हनीप्रीत ने खंडन किया है। दिल्ली में अपने वकील के जरिये कहा कि गुरमीत की बेटी होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बाप-बेटी के रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैं बचपन से डेरे से जुड़ी रही हूं। मैं निर्दोष हूं।
बुर्का पहने घूम रही थी हनीप्रीत?
मीडिया में मंगलवार को एक वीडियो जारी हुआ है। इसमें एक महिला बुर्का पहनकर दिल्ली की एक कॉलोनी में जा रही है। माना जा रहा है कि हनीप्रीत ने पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना। आदेश की कॉपी पढ़ने के बाद ही आगे की रणनीति तय होगी। हनीप्रीत के संपर्क में हूं। पूरी टीम मिलकर ही कोई निर्णय लेगी।