छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता था स्मैक, चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायवाला : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो लोगों को पकड़ा है। दोनों के विरुद्ध संबंधित धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी अमित कुमार पुत्र रामकुमार निवासी केशवपुरी बस्ती थाना, डोईवाला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीज कर दिया गया।
रायवाला के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वह स्मैक को कम दाम पर खरीदकर शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को ऊंचे दाम पर बेचता था।