सुहागरात के दिन खाने में नशीला पदार्थ मिला लूटती थी दुल्हन, ऐसे फंसी जाल में
खटीमा : क्षेत्र में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत उसके गिरोह को दबोच लिया। ये गिरोह पहले लोगों को अपने जाल में फंसाते। फिर घटना को लुटेरी दुल्हन अंजाम देती। पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
नाटकीय शादी के बाद लूटपाट करने वाले इस गिरोह ने उत्तराखंड ही नहीं यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में भी अपने कारनामों को अंजाम दे रखा है। गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाटकीय ढंग से लुटेरी दुल्हन की सरगना को शादी कराने का ऑफर दिया था, जिसके बाद गिरोह खुद-ब-खुद पुलिस के जाल में फंस गया।
ह्यूमन ट्रैफिंग सेल की प्रभारी मंजू पांडे ने बताया कि यह गिरोह शादी कराने के एवज में भी पहले पैसे लेता है। इसके बाद दुल्हन सुहागरात वाले दिन दूल्हे वह परिजनों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश कर देती हैं। जिसके बाद वह घर से सोना चांदी रुपये समेटकर भाग जाती है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना कलेक्टर फार्म खटीमा की रजवंत कौर वह उसका बेटा सतनाम सिंह टनकपुर की आरती कपूर उर्फ़ ज्योति नानकमत्ता की गुरमीत कौर उर्फ माया को पकड़ा है।