पुलिस ने मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर गैंग के चार आरोपी धरे
देहरादून,।उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर गैंग के चार आरोपियोे को आशारोड़ी चेकपोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है। नामी अपराधी सुशील कुमार गुज्जर के इसी गिरोह ने पिछले दिनों देहरादून रेस कोर्स में एक बड़े व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था।गिरफ्तार गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 4 पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट की नकदी, 12 लाख की बेशकीमती घड़ियां, लूटी गई कार, लाइसेंसी पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पौने दो लाख का इनाम दिया गया है। जिसमें डीजीपी उत्तराखंड ने एक लाख, डीआईजी रेंज ने 50 हजार और एसएसपी देहरादून ने 25 हजार का रुपए का इनाम दिया है। सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सुशील गुज्जर को लेने देहरादून पुलिस के पास पहुंची है।
देहरादून पुलिस के मुताबिक सुनील गुज्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेश दिल्ली में हत्या लूट डकैती अपरहण जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सुशील गैंग के अमृत उर्फ गुड्डू के खिलाफ भी देहरादून में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गिरोह के सदस्य दीपक कुमार महिपाल के खिलाफ अभी देहरादून में दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं सुशील का दाहिना हाथ अतुल राणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल, इस गिरोह का मेरठ के रोहटा गांव का निवासी सदस्य विशाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना सुशील गुज्जर गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। डेढ़ साल पहले सुशील ने देहरादून के रेसकोर्स में अपने दोस्त जितेंद्र की सूचना पर व्यापारी गुरमीत सिंह को लूटने की योजना बनाई थी। सुशील गुज्जर ने अपने दोस्त जितेंद्र, मेरठ जेल के साथी अतुल राणा, विशाल और अमृत उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।28 नवंबर 2022 की सुबह देहरादून रेस कोर्स में रहने वाले व्यापारी के घर घुसकर हथियारों के दम पर मारपीट कर बंधक बना एक लग्जरी कार, लाइसेंसी पिस्टल, 12 लाख की 6 बेशकीमती घड़ियां और भारी मात्रा में नकदी लूट को अंजाम दिया था। घटना करने के बाद सुशील गुज्जर अपने गैंग साथियों के साथ फरार हो गया। सुशील गुज्जर नहीं अपने गैंग के साथ मिलकर कुछ समय पहले नोएडा में एक डॉक्टर से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसी दौरान उसने नोएडा में मन्नापुरम गोल्ड फाइनेंस से 15 किलो सोने की लूट भी की थी। इतना ही नहीं सुनील गुज्जर ने यूपी के सपा नेता से भी जबरन फिरौती वसूली की थी। देहरादून पुलिस के मुताबिक सुशील गुज्जर गैंग के खिलाफ दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड जैसे राज्यों में लूट हत्या डकैती मारपीट जानलेवा हमला फिरौती जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।