पीएनबी ने हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेते हुए वाकथान का आयोजन किया
देहरादून, । सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक ने भारत की स्वतंत्रतता के स्वर्णिम 75 सालों पर मनाए जा रहे उत्सव का हिस्सा बनते हुए और हर घर पर तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित करते हुए एक वाकथान का आयोजन किया।यह पहल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित रहा जो हमारे देश के प्यारे तिरंगे को दिलों के और नजदीक लाता है।वाकथान की शुरुआत पीएनबी मुख्यालय से हुयी जिसमें प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल के साथ ईडी संजय कुमार, सीजीएम सुनील सोनी, वरिष्ठ अधिकारियों के सहित अन्य कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वाकथान के दौरान एमडी एवं सीईओ श्री गोयल, ईडी कुमार सहित उपस्थित सभी लोगों ने लोगों में देशभक्ति की भावना को भरने के लिए जनता के बीच तिरंगों का वितरण किया।