LIVE: पीएम मोदी बोले, सवा सौ करोड़ जनता की सेवा ही बाबा केदार की सेवा

रुद्रप्रयाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सवा सौ करोड़ जनता की सेवा ही बाबा केदार की सेवा है। केदारनाथ में उन्होंने भोले बाबा की पूजा की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। केदारपुरी में एसपीजी ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं डीएम समेत तीन सौ से अधिक कर्मचारी केदारनाथ में डटे हैं।

सुबह करीब 8.55 बजे पीएम मोदी सेना के विशेष विमान से देहरादन स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ को रवाना हुए। सुबह करीब पौने दस बजे उनका हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंच गया। हेलीपैड से वह एटीवी वाहन से मंदिर तक पहुंचे।

इसके बाद उन्होंने पूजा के लिए मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान उनका पारंपरिक तरीके से मंदिर समिति ने स्वागत भी किया। मंदिर में वह भगवान भोले की पूजा की। मुख्‍य पुजारी बागेश लिंग ने विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराई।

इसके बाद उन्होंने विभिन्न पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत शंकराचार्य की समाधिस्थल का शिलान्यास, मंदाकिनी नदी घाट और सुरक्षा दीवार, पैदल मार्ग चौड़ीकरण, तीर्थ पुरोहितों के आवास, संग्राहलय के निर्माण का कार्य किया जाएगा।

उनके केदारनाथ पहुंचते ही मंदिर परिसर को जीरो जोन कर दिया गया। तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। उनके जाने के बाद ही आमजन मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

उनके साथ राज्यपाल केके पॉल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत,  वित्त मंत्री प्रकाश पंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के  साथ ही भाजपा के कई नेता व विधायक भी मौजूद हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल डॉ केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।

केदारनाथ के बाद वह बदरीनाथ धाम भी जा सकते हैं। इसके बाद वह देहरादून पहुंचकर दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरी केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया है।केदारनाथ मंदिर को 10 कुंतल गेंदे के फूल से सजाया गया है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *