महाबलीपुरम बीच पर PM मोदी का स्वच्छता संदेश, खुद उठाया कचरा
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसमें योगदान दिया। शनिवार सुबह महाबलीपुरम के तट पर पीएम मोदी ने 30 मिनट तक स्वच्छता अभियान चलाया और वहां के एक बीच की साफ-सफाई की। पीएम ने खुद इसका विडियो ट्वीट किया और जानकारी दी। विडियो में मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे।मोदी ने आगे लिखा, चलिए यह पक्का करें कि हम सार्वजनिक जगहों को साफ-सुधरे रखेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हैं जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है। चीनी राष्ट्रपति दो दिन के भारत दौरे पर हैं।