पीएम मोदी ने ओबीसी वर्ग के लिए अहम फैसले लिए
टिहरी, । भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़े वर्ग के लिए कई अहम फैसले लिये हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को एससी-एसटी आयोग की तर्ज पर संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है। उन्होंने भाजपा के संरक्षण में ओबीसी का हित बताते हुये कहा कि भाजपा के लिए काम कर हमें मजबूत होना है।सोमवार को हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों को ओबीसी का लाभ मिले। इसके लिए क्रीमी लेयर की सीमा को 6 से बढ़ाकर 8 लाख किया गया है। नीट के यूजी और पीजी के अखिल भारतीय कोटे में ओबीसी के आरक्षण के लिए मोदी सरकार ने स्पष्ट निर्णय लिये हैं। नवोदय, केंद्रीय व सैनिक स्कूलों में 1 से 11 तक के ओबीसी के बच्चों को 27 प्रतिशत आरक्षण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। ओबीसी श्रेणी के मछुआरों को हर साल 6 हजार रूपये भारत सरकार देगी। मोदी सरकार निरंतर पिछड़ा वर्ग के लिए अहम फैसले लेते आ रही है, जो आगे भी जारी रहेंगे। मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री किरन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मस्ता नेगी, जयेंद्र सिंह रावत, विजय कठैत, हर्षमणी सेमवाल, उदय रावत, शीशराम थपलियाल, देवेंद्र नौटियाल, रमेश रतूड़ी, सतपाल कलूड़ा, अजय रावत, रोशन लाल आर्य, राजेंद्र कुमाईं, महेंद्र राणा, वीरेंद्र रावत, कन्हैया भट्ट, असगर अली आदि मौजूद रहे।