पीएम मोदी ने बच्चों को परीक्षाओं को लेकर मोटिवेट किया

देहरादूनं। भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा मोहल्ले में सुबोध थपलियाल की अध्यक्षता में अम्बेडकर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के समय की योजना पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा दे रहे बच्चों से स्क्रीन पर बात की, जिसमें बच्चों को मोटिवेट किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसमें टेंथ, इलेवंथ और 12वीं के बच्चों ने प्रतिभाग किया और उनसे अपने करियर को लेकर सवाल पूछे, जिससे वे परीक्षा में सफल हो सके। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने बालिकाओं का हांसला बढ़ाते हुए कहा की छात्रों को परीक्षा को उत्सव की तरह लेना चाहिए, कभी भी दबाव में नहीं रहना चाहिए। कहा कि अभिभावकों का सकारात्मक रवैया बच्चों की हिम्मत और ताकत बन जाता है। हमेशा बच्चां का हांसला बढ़ाते रहना चाहिए। अभिभावकों यह मालूम होना चाहिए कि हमारे बच्चे क्या कर रहे हैं। इस मौके पर अंबेडकर नगर के मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए बच्चों को समझाया बच्चों देखा आज मोदी जी ने एग्जाम से पहले आप लोगों को मूल मंत्र दे दिया है। मंत्रों के आधार पर अग्नि परीक्षा दें और परीक्षा में सफल हों। भविष्य में ध्यान रखें ऊंच-नीच तो लगी रहती है कभी भी अपने आप को किसी से कम ना समझें। मोदी जी द्वारा बताए हुए मार्ग पर चले तो सफलता आपको निश्चित मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक हनी पाठक, सिमरन सक्सेना, प्रधानाध्यापिका रणवीर कौर माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ बीडी सेमवाल जिलाध्यक्ष, गुरविंदर कौर, सरिता कोहली, भूपेंद्र कुमार, नीलम पंचाल, रोमा जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *