पीएम मोदी ने छात्रों और प्रशिक्षु अफसरों के साथ किया योगाभ्यास
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मसूरी में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों और ट्रेनी आफिसर्स के साथ योगाभ्यास किया। इसके साथ ही वह बालवाड़ी के नन्हें मुन्ने बच्चों से भी मिले।
पीएम मोदी दो दिनी दौरे पर गुरुवार को मसूरी पहुंचे थे। पहले दिन वह देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के 369 प्रशिक्षु अधिकारियों से रूबरू हुए थे। उन्होंने नए नौकरशाहों के साथ छोटे समूहों में संवाद किया था।
आज सुबह करीब छह बजे उन्होंने एलबीएसएनएए के डायरेक्टर्स लाउंज में केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट एवं ट्रेनी ऑफिसर्स के साथ योगाभ्यास किया। साथ ही बालवाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चों व भी मिले। इसके बाद वह कालिंदी गेस्ट हाउस में आराम के लिए चले गए।
आज वह प्रशिक्षु आफिसर्स को असरदार प्रशासन के गुर बताएंगे। इसके साथ ही उनके साथ हम होंगे कामयाब फिल्म भी देखेंगे। गत दिवस प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण के तौर-तरीकों का बारीकी से जायजा लिया तो देर शाम सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया।
News Source: jagran.com