पूंजीपतियों का साथ छोड़कर अन्नदाताओं का साथ दें पीएम
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूंजीपतियों का साथ छोड़कर किसानों का साथ देने का आग्रह किया है। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने साल 2015 में संसद में प्रधानमंत्री को दी सलाह का एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियों में वह प्रधानमंत्री से किसानों के हक में काम करने की अपील कर रहे हैं।राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “अब भी वक्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूंजीपतियों का साथ छोड़ो। इस ट्वीट के साथ उन्होंने साल 2015 का एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में किसानों की जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है और आपके कॉरपोरेट दोस्त इस जमीन को चाहते हैं। इसलिए आप किसान और मजदूर को कमजोर कर रहे हैं। जब किसान कमजोर हो जाएगा, तब आप उन पर ऑर्डिनेंस की कुल्हाड़ी मारोगे। कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, पर अभी तक कोई हल नहीं निकला है। पार्टी का आरोप है कि सरकार किसानों को थकाने और झुकाने की रणनीति पर अमल कर रही है। इसलिए कानूनों को खत्म करने के बजाए तारीख पर तारीख दे रही है। पार्टी की मांग है कि सरकार तीनों कानून वापस ले।”गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों से आए किसान केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।