PM ने CM को दी सीख, नमो मंत्र से चलेगी उत्तराखंड सरकार
‘भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस स्कीम अपनाएं और राज्य में पारदर्शी सरकार चलाएं’। यह नमो मंत्र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दिल्ली में मिला। बतौर मुख्यमंत्री वे पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच राज्य के तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री के अलावा त्रिवेंद्र रावत गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मिले। संबंधित मंत्रियों को उन्होंने राज्य की आवश्यकताएं बताईं तो उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया।
नई दिल्ली स्थित संसद भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री को अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार उत्तराखंड राज्य को पूरा सहयोग देगी।