कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त : आदित्यनाथ

नई दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतिम चरण में 07 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए जमकर प्रचार अभियान चल रहा है। आखिरी चरण में 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सीमांचल के इलाके में होने वाले मतदान से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सीएए और एनआरसी को मुद्दा बना दिया है। मुस्लिम बहुत इलाके में यह मामला छाया हुआ है। बुधवार को जब बीजेपी के फायरब्रांड नेता, स्टार प्रचारक और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कटिहार में जनसभा करने पहुंचे तो उन्होंने साफ कहा कि अगर एनडीए में सत्ता में आई तो घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा। वहीं सीमांचल के किशनगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हिन्दुस्तान से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं है।बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए के भाजपा  प्रत्याशी  तार किशोर को चौथी बार आशीर्वाद दें,आपके आशीर्वाद से घुसपैठ की समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *