उत्तराखंड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की माताजी का पिपलपानी 22 नवंबर 21, को कुंडेश्वरी में
देहरादून । 10 नवंबर 2021,प्रात: 4 बजे हमारी माताजी का आकस्मिक स्वर्गवास कुंडेश्वरी (काशीपुर) निवास स्थान में हो गया है, 22 नवम्बर 21 को पीपलपानी कुंडेश्वरी स्थित निवास स्थान में होगा, ब्रह्मभोज 22 नवंबर को 12 बजे होगा, 11 Nov 21 : स्वर्गीय माताजी जी की अस्थि विसर्जन पूजन आदि कुशा घाट हरिद्वार में पंडा कौशिक जी और तीर्थ पुरोहित पांडेय जी ने सम्पन्न कराया ज्ञात हो कि उत्तराखंड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी जी की माताजी का हार्ट अटैक से निधन बुद्धवार 10 नवम्बर 21 को प्रात; 3 बजे हो गया, उनका अंतिम संस्कार कुंडेश्वरी घाट पर किया गया, क्षेत्रीय जनता ने पहुच कर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की,
स्व0 श्रीमती गोविंद देवी जोशी राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ढकिया कला, जुड़का, कुंडेश्वरी से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका थी, सेवानिवृत्त होने के उपरांत वह अपने कुंडेश्वरी स्थित आवास पर रह रही थी, अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर गई है, उनके 4 सुपुत्र है, जिसमे ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट उमेश जोशी (9837167337) उत्तराखण्ड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष है, द्वितीय रविन्द्र जोशी, तृतीय चंद्रशेखर जोशी (संपादक राज्य स्तरीय मॉन्यता प्राप्त- देहरादून) और चतुर्थ प्रवीण जोशी -(9719833000) पूर्व विशेष कार्याधिकारी उत्तराखंड सरकार) है,
माता जी के निधन पर बार संघ, क्षेत्रवासियों, तमाम गणमान्य जनों ने शोकाकुल परिवार को गहरी शोक संवेदना प्रकट की है,
22 नवंबर को 12 बजे कुंडेश्वरी निवासबस्थान में ब्रह्मभोज है
स्वर्गीय गोविंदी देवी जोशी के निधन पर शोक व्यक्त
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने काशीपुर की जानी-मानी शिक्षाविद गोविंदी देवी जोशी के निधन पर गहरा दुख और सुख किया है ।उन्होंने कहा कि श्रीमती गोविंदी देवी जोशी ने एक मशहूर शिक्षाविद् के रूप में और एक समाज सेविका के रूप में लंबे समय तक काशीपुर में वह अन्य क्षेत्रों की सेवा की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राज्य ने एक बहुत ही उच्च कोटि का शिक्षक खो दिया है। उनके परिजनों के नाम भेजें एक संदेश मेंउन्होंने कहा कि यह एक असीम दुख का विषय है कि गोविंदी देवी जोशी जी अब हमारे बीच में नहीं रही। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
शोकाकुल परिवार
उमेश जोशी एडवोकेट
रविन्द्र जोशी
चंद्रशेखर जोशी -संपादक एवम केन्द्रीय महासचिब कूर्मांचल परिषद देहरादून
प्रवीण जोशी
रक्षित जोशी एडवोकेट हाई कोर्ट -भतीजा
मयंक जोशी -भतीजा
एवम समस्त जोशी परिवार