देखें वीडियोः दशहरे के दिन यूपी के मंदिर में हुई फायरिंग, महिला ने की शुरुआत
गाजियाबाद । विजय दशमी यानी दशहरा का त्योहार लोग अपने-अपने ढंग से मनाते हैं। इस त्योहार में रावण का पुतला फूंका जाता है, लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इस त्योहार पर जश्न मनाने का गैरकानूनी तरीका सामने आया है।
दरअसल, गाजियाबाद के मसूरी इलाके के मंदिर परिसर में लोगों ने जमकर फायरिंग की। फायिरंग में एक महिला भी शिरकत करती दिखाई दे रही है। इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
#WATCH On occasion of #Dussehra, people take turns to fire shots in the air inside premises of a temple in Ghaziabad's Masuri (30.9.2017) pic.twitter.com/VILTiJ1uOl
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2017
एएनआइ के मुताबिक, दशहरा के अवसर पर मंदिर परिसर में जमकर फायरिंग की गई, जिसमें फायरिंग की शुरुआत महिला करती है। इसके बाद एक के एक कई लोग फायरिंग करते हैं। इस बारे में अभी पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
News Source: jagran.com