कोरोना संक्रमण से बचाव में उत्तराखंड के लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव में उत्तराखंड के लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई मोबाइल एप्लीकेशन आरोग्य सेतु के प्रति लोगों की बेरुखी से इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उत्तराखंड में लगभग 50 लाख स्मार्ट फोन हैं, लेकिन अभी तक महज 12 लाख लोग ही इस एप से जुड़े हैं। देशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप तैयार किया है। इस एप को डाउनलोड कर लोगों को अपने स्वास्थ्य सबंधी जानकारी दर्ज करनी होती है। यह एप न केवल लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी देता है बल्कि आसपास कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज होने पर इसका अलर्ट भी देता है।एप डाउनलोड करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास भी मरीज और लोगों की जानकारी रहती है। एप के जरिए कोरोना पॉजिटिव के मूवमेंट के बारे में भी पता किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अफसर जेसी पांडे मानते हैं कि समाज को कोरोना से बचाने में यह एप खासा कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि लोग एप में सही सूचना भरें और ज्यादा से ज्यादा लोग एप को अपने फोन में डाउनलोड करें।