सड़क किनारे नोट गिरे देख लोग घबराए ,थाना नेहरू कालोनी इंचार्ज दिलबर सिंह नेगी ने सेनेटाइज कर थाने में रखवा
देहरादून। धर्मपुर सब्जी मंडी के पास सड़क किनारे नोट पड़े देख उन्हें उठाने के बजाए वहां से गुजर रहे लोग घबरा गए। घबरा लोगों ने नोटों से दूरी बना ली। सूचना पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर मिले नोटों को ग्लब्स के जरिए उठाकर सेनेटाइज कर चौकी में रखवा दिया है। पुलिस मान रही है कि यह नोट किसी के गलती से गिरे होंगे।हाल में देश में कई जगह ऐसी अफवाह फैल चुकी है कि कुछ संदिग्ध कोरोना संक्रमण को बढ़ाने के लिए संक्रमित नोटों को सड़कों पर फेंक रहे हैं। अब सड़क पर किसी के गलती से गिरे नोट लोगों को पड़े दिख रहे हैं तो कोई उठाने को तैयार नहीं है। नोटों के करीब जाने से ही लोग बचने लगे हैं। रविवार को ऐसा बाकिया नेहरू कॉलोनी, एलआईसी बिल्डिंग के नजदीक लगने वाली मंडी के पास सामने आया। यहां सुबह के वक्त खरीदारी के लिए निकले लोगों ने पांच नोट सड़क किनारे पड़े देखे। इसमें चार नोट 500-500 के और एक नोट सौ रुपये का था। कोरोना संक्रमण से घबराहट के बीच किसी ने नोटों को उठाने की हिम्मत नहीं की। मौके से कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इंडिया वार्ता के सम्पादक संदीप शर्मा ने दूरभाष पर थाना नेहरू कालोनी इंचार्ज दिलबर सिंह नेगी से कि तो बात कि तो उन्होने बताया कि वह नोट किसी की जेब से निकल गये जिन्हे सेनेटाइज कर थाने में रखवा दिया गया है । पुलिस का कहना है कि इसे कोराना संक्रमण फैलाने से जोड़ना गलत है। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।