बूंद बूंद पानी को तरसते लोगो को मिली बडी राहत करीब छह सौ लोगो को भेज रहे है टैंकर से पानी
देहरादून, । यु तो इंद्र देवता के कोप से हर तरफ पानी ही पानी है जिसके चलते सहस्त्रधारा सहत्रधारा, धनौला,ब्रह्मपुरी नागल चालंग और खैरावा गाव को पानी की आपूर्ति करने वाली पानी की लाईन करीब पांच किलोमीटर की इस आपदा मे नदी के तेज बहाव के चलते बह गई जिसके चलते इन गांव मे रहने वाले करीब सात सौ परिवार पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे थे लेकिन जल संसाधन के लाख प्रयासो के बावजूद पानी की आपूर्ति नियमित तो क्या अस्थाई रूप से भी अब नही हो पाई इस बाबत जब हमने क्षेत्र के जल संसाधन के इंजीनीयर विवेक कुमार से बात की तो उन्होने बताया कि विभाग की लगातार कोशिशो के बाद भी वैकल्पिक पानी की आपूर्त मे समय लग रहा है लेकिन विभाग ने इन सैकड़ो परिवारो को पीने के पानी की आपूर्ति के लिए टैकरो की मदद से हर घर को पानी देकर कुछ राहत देने का प्रयास किया जा रहा है इस काम मै करीब आधा दर्जन टैकरो को लगातार चलाया जा रहा है जब हमने धरातल पर हकीकत जाननी चाही तो हमे ब्रह्मपुरी गाव मे दो टैकर पानी की सप्लाई करते मिले ,साथ ही गाव के कई परिवारो ने पिछले कई दिनो से टैंकर से पानी वितरित करने की बात कही , इस प्राकृतिक आपदा ने भले ही जल कई किलोमीटर की पाईप लाईन स्वाहा कर जल संसाधन की कमर तोडने का प्रयास किया हो लेकिन जल संसाधन के इस भगीरथ प्रयास के चलते इन गांवो के सैकड़ो परिवारो राहत जरूर मिल रही है अब देखने वाली बात ये है कि आपदा विभाग जल संसाधन की जल आपूर्ति को स्थाई रूप से चालू करने के लिए कब तक आवश्यक सामान की आपूर्ति कर इस समस्या का समाधान कर सैकड़ो परिवारो को स्थाई राहत देता है या फिर इन परिवारो की उम्मीद रूपी फाईल पर धूल चढने का इंतजार करता है।