बेटियों की शिक्षा के प्रति लोग जागरूक : राम नाईक
सुलतानपुर। जिले के दोस्तपुर कस्बे में एक निजी विद्यालय के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आज पीएम के स्वागत में वाराणसी न जाकर उनसे समय लेकर दोस्तपुर आया हूं। राज्यपाल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल की तर्ज पर मोदी देश को आगे ले जा रहे है। पीएम मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं।राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश नकल के लिए बदनाम रहा है लेकिन अब धीरे धीरे स्थिति सुधर रही है। उसमें भी बेटियों की शिक्षा के प्रति लोग जागरूक हुए है। उन्होंने कहा कि इधर 15 लाख 60 हजार को उपाधि दी गई उसमें 51 फीसद लड़कियां हैं। अवध विवि दीक्षांत में उपाधि में बालिका और बालक 60 और 40 का अनुपात है। इस अवसर पर मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की होगी। इसलिए अपनी बेटियों को पढ़ाएं। मंत्री ने कहा प्रदेश में राज्यपाल की परिभाषा बदली है। उनके लिए पक्ष और विपक्ष समान हैं। उन्होंने कि यहां के विधायक ने दोस्तपुर मझुई नदी पर पुल और कस्बे के लिए बाईपास के साथ बिजेथुआ और बेलवाई में पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग की है उसे पूरा करेंगे। कार्यक्रम को आप नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सम्बोधित किया।