पीसीसी अध्यक्ष माहरा ने वार रूम कमेटी एवं सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून, । लोकसभा चुनाव प्रचार की समीक्षा हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश मुख्यालय स्थित वार रूम कमेटी एवं सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वार रूम कमेटी के पदाधिकारियों से सभी लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे चुनाव प्रचार की जानकारी ली तथा सम्बन्धित क्षेत्र के जिला एवं महानगर अध्यक्षों से दूरभाष पर भी वार्ता करते हुए बूथ स्तर तक चुनाव प्रचार एवं मतदान की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने वार रूम एवं सोशल मीडिया कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की नीतियों एवं वादों के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार की नाकामियों को भी आम जनता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर निर्भर करती है। वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को वार रूम की प्रतिदिन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए पार्टी के पांचों लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनावी भ्रमण एवं जनता से मिल रहे अपार जनसमर्थन से भी अवगत कराया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त 11729 बीएलए से लगातार संपर्क करने के साथ ही लोकसभा क्षेत्रों के डैस्क हैडों के साथ प्रतिदिन जूम बैठकों के साथ पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय पच्चीस गारंटियों को घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी ने बैठक में अवगत कराया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोकसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखा जा रहा है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, अनुपम शर्मा, वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी, सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, वार रूम को चेयरमैन गोपाल सिंह गडिया, विशाल मौर्य, अमरजीत सिंह, गिरीश पपनै, अंशुल कुमार, विरेन्द्र पंवार, अवधेश पंत, शीशपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *