सातवें वेतनमान के भत्ते शीध्र : पंत
देहरादून। राज्य के वित्त, आबकारी, पेयजल, विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के भत्ते जल्द मिलेंगे। भत्तों के संबंध में उनकी अध्यक्षता में गठित समिति कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं का निराकरण भी करेगी। आगामी वर्षो में विकास की योजनाओं के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। 15वें वित्त आयोग में केंद्र से मिलने वाली मदद को बढ़ाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। काबीना मंत्री प्रकाश पंत 26 जुलाई को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की ओर से सातवें वेतनमान के भत्तों को लेकर गठित समिति का उद्देश्य इस मामले को टालना नहीं है। इस मामले में सातवां वेतनमान समिति के अध्यक्ष इंदुकुमार पांडे की समिति और फिर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने सरकार को अपनी सिफारिशें दी हैं। इन सिफारिशों के मद्देनजर कर्मचारियों की मांगों के बीच सामंजस्य बिठाने की चुनौती है। समिति यह कार्य करेगी। कर्मचारियों की मांगों पर भी सकारात्मक फैसला लिया जाएगा। राज्य पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए ऋण लेना उचित है।