पासवान का विरोध करेंगे मांझी
पटना। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है बिहार में भी सियासी उठापटक और बयानबाजी बढ़ती जा रही है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में आने पर वह रामविलास पासवान का विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे भी लोजपा के आने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई भी फैसला साथ मिल बैठकर होगा।श्री मांझी ने कहा कि रामविलास पासवान की केंद्र सरकार में नहीं चल रही है। दलित अत्याचार अधिनियम को लेकर अध्यादेश पर वह लाचार बने हुए हैं। अध्यादेश को लेकर चिराग पासवान का बयान सिर्फ सीट शेयरिंग को लेकर दवाब बनाने की राजनीति का हिस्सा था।हाल ही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान को महागठबंधन में वापस आने का न्योता दिया था। तेजस्वी ने कहा कि हम उनके साथ बात करने तैयार हैं. वे चाहें तो वापस आ सकते हैं। मांझी ने बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की भी मांग की।