पासवान और नीतीश सीट बंटवारे पर भिड़े

पटना। खुलकर न सही लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में राजनीति शुरु हो गई है। सभी घटक दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। ऐसे में जल्द ही एनडीए की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें नए सिरे से सीटों पर तालमेल बिठाने की कोशिश होगी। इस मुद्दे पर लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में ये तय होगा कि सीटें बढ़ानी है या कम करनी है। चिराग पासवान ने कहा कि बैठक में सभी बातों को सुलझा लिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि लोजपा का कहना है कि उन्हें छह सीटें चाहिए इस सवाल पर चिराग ने कहा कि ये सब बातें पार्टी की बैठक में तय होंगी। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हो रही सियासत पर राजद ने चुटकी ली है। राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि इन लोगों को जो बीजेपी और आरएसएस देगा वही लेना पड़ेगा। रामविलास पासवान पर तंज कसते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि चाहे मौसम वैज्ञानिक के परिवार का मामला हो, सीट बंटवारे पर बीजेपी की ही चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *