महिला आरक्षण विधेयक पारित होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदमः मधु भट्ट
देहरादून, । भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने सरकार के महिला आरक्षण विधेयक को महिला सशक्तिकरण की दिशा में जहां एक न्यायपूर्ण निर्णय बताया है वहीं राज्य महिला आयोग द्वारा पहली बार बनाए गये ड्राफ्ट मंे राजनीतिक पदांे पर 50 प्रतिशत महिलाओं को नियुक्त किए जाने की हृदय से प्रशंसा की है। इन अभूतपूर्व निर्णय से निश्चित रूप से महिलाओं का भविष्य देवभूमि मंे सुरक्षित, सुदृढ एवं सम्पन्नता की ऊंचाईयो को पार करने मे सक्षम होगा। उत्तराखंड की सरकार एवं मातृशक्ति निश्चित रूप से बधाई की पात्र है।