पंत के माता पिता को नही दी गई स्वर्गवास की जानकारी, दुनियां को अलविदा कहा गया सपूत
देहरादून।उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन की खबर दूसरे दिन गुरुवार को भी पिता मोहन चंद्र पंत और मां कमला पंत को कोई नहीं सुना सका। माता-पिता को हादसे का पता न चलने देने के लिए पंत के आवास का लैंडलाइन फोन बुधवार को ही काट दिया गया था। बृहस्पतिवार को टीवी केबल भी हटा दिया गया और घर में समाचार पत्र भी नहीं पहुंचने दिया गया। प्रकाश पंत के बड़े भाई कैलाश पंत पिता से मिले पर वे भी उन्हें प्रकाश पंत के निधन की जानकारी देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।