गुलदार के दिखने से ग्रामीणों में दहशत
टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक के अंतर्गत सिरखोली-भरपूर सड़क मार्ग पर दिन दहाड़े गुलदार के दिखाई देने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना है। गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीण उक्त मार्ग से अकेले में आवाजाही करने में डर रहे हैं। ग्रामीण फते सिंह बगियाल, ईश्वर सिंह ने बताया सिरखेली-भरपूर सड़क मार्ग पर अक्सर गुलदार दिखाई देता है, बताया उक्त सड़क मार्ग से ग्रामीण लंबगांव बाजार से आवाजाही करते रहते हैं। कहा अक्सर ग्रामीण देर सांय को अपने दुपहिया वाहनों से लंबगांव बाजार से वापस अपने घरों को लौटते हैं, ऐसे में गुलदार के दुपहिया वाहनों सवार लोगों पर झपटा मारने की संभावना बनी रहती है। बताया कुछ बीते दिनों पूर्व गुलदार ने सिरखोली और स्यालगी ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अपना निवाला बनाया है। उन्होंने वन विभाग से सिरखोली और स्यालगी गांव में गुलदार को पकड़े के लिये पिंजरा लगाने की मांग की है।