हनीप्रीत की तलाश में ग्रेटर कैलाश एनक्लेव पहुंची पंचकूला पुलिस, लौटी खाली हाथ
नई दिल्ली । दुष्कर्म के दो मामलों में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत की तलाश में मंगलवार सुबह पंचकूला पुलिस की एक टीम ग्रेटर कैलाश एनक्लेव स्थित एक कोठी पर पहुंची। यहां से भी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि पंचकूला पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत डेरा के इस ठिकाने में छिपी हो सकती है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पंचकूला पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद जीके एनक्लेव स्थित कोठी नंबर ए-9 में छापा मारा गया। करीब एक घंटे तक तलाशी ली गई। यह संपत्ति डेरा की है, जिसकी देखरेख आरके मल्होत्रा करता है।
यहीं रुकता था डेरा प्रमुख
गुरमीत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जब दिल्ली आता था, तो इसी मकान में रुकता था। करीब तीन महीने पहले फिल्म प्रमोशन के दौरान वह यहां 10-12 दिन रुका था। आसपास के मकानों में तैनात गार्डों ने बताया कि गुरमीत महीने में एक-दो बार यहां जरूर आता था। पचास से अधिक वाहनों का काफिला उसके साथ चलता था, जिसमे चार काली रंग की कार होती थीं। केवल काली कारें ही कोठी के अंदर जाती थीं, जिनमें से एक में गुरमीत होता था। एंटीना लगी भी एक कार होती थी। उसके साथ कमांडो भी चलते थे।
#Visuals Panchkula Police raided A-9 Greater Kailash with arrest warrant for #HoneyPreetInsan, but she was not found. #Delhi pic.twitter.com/swMgM1xOg6
— ANI (@ANI) September 26, 2017
पार्क मे खेलता था वालीबॉल
कोठी के पीछे एक बड़ा पार्क है, जहां गुरमीत अपने समर्थकों के साथ वालीबॉल खेलता था। उसके सुरक्षाकर्मी पार्क को सुरक्षा घेरे में ले लेते थे। इस वजह से स्थानीय लोग पार्क में टहलने भी नहीं जा पाते थे। इस कोठी में हनीप्रीत के छिपे होने को लेकर आसपास के लोग भी चर्चा कर रहे थे। पॉश इलाके में गुरमीत का काफिला आने से जहां स्थानीय लोगों को जाम से जूझना पड़ता था, वहीं यातायात पुलिस के लिए भी वह सिरदर्द बन जाता था। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी।
पुलिस ने बढ़ा दी थी चौकसी
हनीप्रीत के फरार होने के बाद स्थानीय पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोठी में आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस दौरान हनीप्रीत इस कोठी में नहीं आई थी।