पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो. आमिर ने शादी पर विराट और अनुष्का को दिया यह भावुक संदेश
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने खेल कौशल से भारत ही नहीं, देश के बाहर भी बड़ी संख्या में प्रशंसक बनाए हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी विराट की अच्छी खासी फैन फालोइंग है. पाकिस्तान के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों के साथ मैदान के बाहर विराट की अच्छी दोस्ती है. विराट के बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्माके साथ विवाह पर कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के कप्तान को बधाई प्रेषित की है लेकिन इस टीम के एक क्रिकेटर ने ट्विटर के जरिये बधाई देने के साथ इस जोड़ी को भावुक संदेश भी दिया है. यह क्रिकेटर हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर. गौरतलब है कि स्पॉट फिक्सिंग के कारण पांच साल का बैन खत्म करने के बाद आमिर जब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे तब विराट ने उनका समर्थन किया था. विराट ने आमिर को अपना एक बल्ला भी गिफ्ट में दिया था.
कोहली ने हाल ही में आमिर को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया था. कोहली की इस तारीफ पर आमिर ने भी उन्हें धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा था कि दुनिया जानती है कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं. किसी सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलते हुए आपको भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है. यदि आप उन्हें थोड़ा सा भी मौका देते हैं तो वे खेल को पहुंच से बेहद दूर ले जा सकते हैं. ऐसा उन्होंने ढाका में एशिया कप के मुकाबले में किया था.