पी-लो ने ऋषिकेश में मुफ्त पेयजल वाटर एटीएम स्थापित किया
ऋषिकेश, । स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के अपने मिशन को लेकर प्रतिबद्ध कंपनी पी-लो शुद्ध पानी सेवा फाउंडेशन ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ आश्रम में आरओ वाटर एटीएम मशीन को सफलतापूर्वक स्थापित किया। इस इवेंट का उद्घाटन परमार्थ निकेतन आश्रम के पूज्य स्वामी चिंदानंद सरस्वती जी और भारत सरकार में जल शक्ति मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। जल शक्ति मंत्रालय ने वर्ष 2024 तक सभी को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है और वे अपनी सरकार के साथ मिलकर लगभग 14 करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की योजना तैयार करेंगे।
इन पहलों में, पी-लो को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसी) और एलआईसी ऑफ इंडिया का समर्थन हासिल है। नए वाटर एटीएम के उद्घाटन से पहले गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा पीएमटीआर टेक्नोलॉजी पर आधारित पोर्टेबल सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) का निरीक्षण किया गया था जिसमें जल्द ही कार्य शुरू होगा। निकट भविष्य में पी-लो का जल मंदिर पहले चरण के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों, ऋषिकेश (3), हरिद्वार (7) में स्थापित किया जाएगा। वाटर एटीएम के उद्घाटन के अवसर पर परमार्थ निकेजन आश्रम के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, ‘ऐसी पहली जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए जिससे कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जा सके।’ भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘पी-लो जल मंदिर लोगो ंको आरओ प्यूरीफाइड वाटर मुहैया कराने का शानदार उदाहरण है। इसमें पी-लो की 90 प्रतिशत रिकवरी वाली टेक्नोलॉजी की वजह से कम से कम पानी बर्बाद होता है। इस टेक्नोलॉजी को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की स्वीकृति हासिल है। उद्घाटन के दौरान, पी-लो शुद्ध पानी सेवा फाउंडेशन के निदेशक जतिन अहलावत ने कहा, ‘लाखों लोग गर्मियों में आश्रम आते हैं और भारत में प्रचंड गर्मी के मौसम में उनके लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है। पी-लो शुद्ध पानी सेवा फाउंडेशन लोगों की सेवा के लिए फ्री आरओ वाटर एटीएम स्थापित करने के कार्य को पूरा करने का अवसर पाकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।’