जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून । जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 15 शिकायतें आम लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिनमें मुख्य रूप से शस्त्र लाईसेंस, शस्त्र लाईसेसं विस्तार, सेवायोजन वेतन भुगतान, नाली निर्माण, जल भराव, सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन, भूमि समतलीकरण आंगनबाड़ी केन्द्र में नियुक्ति, आर्थिक सहायता, नाला निर्माण, सड़क मार्ग मरम्मत, पुश्ता निर्माण आदि से सम्बन्धित शिकायतें उठाई गई।जनसुनवाई के दौरान अरविन्द शाह जमनपुर सेलाकुई द्वारा नाली निर्माण के साथ ही सी.सी मार्ग निर्माण की मांग की गई, जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। आरकेडिया धारावली गीतानगर एन्कलेव के लोगों द्वारा बरसाती नाले से क्षेत्र में जलभराव से आ रही कठिनाईयों की जानकारी दी। इस पर नगर निगम को दूरभाष से तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। रायपुर के विशाल कुमार ने क्षेत्र की रिक्त पड़ी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन किये जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर आवश्यक पत्राचार प्रस्तुत करने को कहा। जनसुनवाई के दौरान भूतपूर्व सैनिक प्रेम सिंह यादव ने पुनः सेवायोजन के लिए शस्त्र लाईसेंस एवं पटेलनगर के अरविन्द राणा ने शस्त्र लाईसेंस के विस्तार करने की मांग की जिस पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। अपर तुनवाला के भगवान सिंह के भवन निर्माण हेतु भू-समतलीकरण की मांग पर अवगत कराया गया कि वर्षाकाल के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। शिव सिंह गुंसाई ने अपनी पौत्री अनिशा को आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के पद पर नियुक्ति का प्रार्थना पत्र दिया जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु बाल विकास विभाग को अग्रसारित किया गया। जनसुनवाई के दौरान बीना गुप्ता ने विद्यालय प्रबन्धन से वेतन भुगतान की मांग की इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को पत्राचार किया गया। कारगी चैक निवासी इन्दिरा अरोड़ा ने पुत्र के बीमार होने से परिवार को लालन-पालन करने हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की, इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में आवेदन किया जायेगा तथा पुत्र का उपचार सिनर्जी चिकित्सालय में कराये जाने का भरोसा दिया। जनसुनवाई में तुनवाला की आशा जखमोला नेे मैनेजमंेट द्वारा सेवा से बाहर करने का मामला उठाते हुए पुनः सेवायोजित किये जाने की समस्या रखी, इस पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। कुंआवाला वासिंदों ने लो.नि.वि द्वारा सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण में अनियमितता पर कार्यवाही करने की समस्या रखी गई। इसके अलावा बसंत विहार फेज-3 के अनूप सिंह, ने हाथीपांव -पढई-सड़क की मरम्मत की मांग प्रमुखता से उठाई। जनसुनवाई के दौरान रामनगर लाडपुर वार्ड न0 63 के पार्षद कविन्द्र सेमवाल ने क्षेत्र में काफी समय से टूटे पुस्ते का निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने पुस्ता निर्माण न होने से क्षेत्र में भू-कटाव की समस्या हो गई है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दूरभाष से तत्काल पुस्ता निर्माण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। अन्त में मानक विहार देहराखास के सिद्धार्थ सक्सेना ने सड़क के दोनो ओर नालियों का निर्माण न कराये जाने की शिकायत की गई। इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये करने हेतु निर्देशित करते हुए शिकायतकर्ता को कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया।