‘मेरी पृथ्वी मेरी जिम्मेदारी’ कार्यशाला का आयोजन
देहरादून, । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प के तहत पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीन फील्ड एकेडमी अधोईवाला में ‘मेरी पृथ्वी मेरी जिम्मेदारी’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में खेल, नाटक व विचारों द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी जाह्वी भारती ने बताया कि मानव व प्रकृति के बीच धूमिल होते सम्बन्ध को पुनर्स्थापित करना है क्योंकि यही प्रकृति संकट का मूल कारण है। आज प्रकृति का दोहन कर रहा है और इस कार्यशाला द्वारा मानव को प्रकृति से जोड़ने व प्राकृतिक संरक्षण अनुसार जीवन शैली की ओर मोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि यदि हमारी प्रकृति हमारी पृथ्वी सुरक्षित है, तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित है। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वह अपनी पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे। खुद भी जागरूक होगे और औरों को भी जागरूक करेंगे।