विकास खण्ड लमगड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा । पूरे प्रदेश में विकास कार्य प्रगति में है तथा पारदर्शिता के साथ विकास कार्य धरातल में हैं अपने क्षेत्र की समस्यायों के निदान हेतु कार्यकर्ताओं को जागरुक होने की आवश्यकता है। यह बात प्रदेश के पेयजल मंत्री अल्मोड़ा जिला प्रभारी मंत्री विशन सिंह चुफाल ने जनपद अल्मोड़ा के विकास खण्ड लमगड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। जनपद अल्मोड़ा के विकास खण्ड लमगड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में कई समस्यायों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।तथा कुछ विकास कार्यों के लिए सम्बंधित विभागों को कारवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।शिविर में  ज़रूरतमन्दों को व्हील चेयर सहित कई उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान जिले के मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने की तथा कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री महेश नयाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी गौरव पाण्डे, लमगड़ा ब्लाक प्रमुख बग्वाल, हाईकोर्ट के पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष पूरन सिंह विष्ट, जिला पंचायत सदस्य देवकी विष्ट,जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र रौतेला, प्रधानपति खीम सिंह, फलयाट के पूर्व ग्राम प्रधान हरीश जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन के बाद प्रभारी मंत्री विशन सिंह चुफाल द्वारा चलनीछीना में पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र रौतेला के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री को विकास कार्य हेतु कुछ ज्ञापन दिए जिसके समाधान हेतु मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया गया। तत्पश्चात पिथौरागढ़ वापसी के दौरान विकास खण्ड धौलादेवी के मकडाऊ के सम्मानित व्यक्ति उमाकांत की माता के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक-संवेदना व्यक्त की तथा परिवार को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *