संगठन उतरे सड़कों पर, दिया धरना
देहरादून, । स्वामी अग्निवेश पर हुए प्राणधातक हमले के विरोध में विभिन्न जन संगठनों ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया और इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गई और इसे फासीवाद की आहट बताया। इस अवसर पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।यहां गांधी रोड स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ता इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने स्वामी अग्निवेश पर हुए प्राणधातक हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद असहमति की आवाज को व अभिव्यक्ति की आजादी को हिंसक तरीके से कुचलने का प्रयास किया जा रहा है कि जिसे कसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा।वक्ताओं का कहना है कि इसका प्रमाण गोविन्द वानसरे नरेन्द्र डाभोलकर कलबुर्गी, गौरी लंकेश की हत्यायसें है यहीं नहीं विगत चार वर्षों में गोवध के नाम पर 60 के लगभग हत्यायें हो गई है और भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं में 80 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के हमलों को यदि बंद नहीं किया गया और दोषियों को दंडित करने की कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर सीपीआई के प्रदेश सचिव समर भंडारी, महिला मंच की निर्मला बिष्ट, शकुन्तला गुसांई, पदमा गुप्ता, रामेश्वरी देवी, बच्ची सिंह कंसवाल, गीता गैरोला, जगदीश कुकरेती, जयकृत कंडवाल, जगमोहन मेंदीरत्ता, जीत सिंह सहित विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।