माफी मांगे सीएम और मंत्री से करें जवाब तलब: इंदिरा हृदयेश
हल्द्वानी : उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी समेत दो-दो प्राचार्य और एक शिक्षक को निलंबित किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि छात्रा मीमांसा आर्य की डिग्री रद्द करने के मामले को उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया। जबकि इस मामले से निदेशक का कोई मतलब नहीं था। सरकार ने शिक्षकों को अपमानित करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय से उन्होंने शिक्षक संगठन की राजनीति की है, लेकिन ऐसी बदले की कार्रवाई पहली बार देख रही हैं। सीएम को तत्काल शिक्षक समाज से माफी मांगकर अपने मंत्री से भी जवाब तलब करना चाहिए। सभी शिक्षक संगठनों को भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग उठानी चाहिए और अपनी ताकत का अहसास कराना चाहिए।