ओप्पो ने ए सीरीज़ 2020 के साथ मिड-सेगमेंट में हलचल मचाई; शक्तिशाली है क्वाड कैमरा के साथ ए9 और ए5 लान्च किया

 

देहरादून, । अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने भारत में अपनी ए-सीरीज़ को मजबूत बनाते हुए ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 लान्च किया। भविष्य की टेक्नालाजी प्रदान करने केलिए समर्पित है। किफायती मूल्य में सर्व श्रेष्ठ टेक्नालाजी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, ओप्पो क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 के साथ क्वाड कैमरा फोन प्रस्तुत कर रहा है, जो तेज जिंदगी के डिजिटल नागरिकोंके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा।

क्वाड कैमरा के अलावा दोनों फोन में अनेक उल्लेखनीय विषेशताएं हैं, जैसे इनमें 5000 एमएएच की विशाल बैटरी है, जो पूरी तरह चार्ज होने पर फोन 19 घंटों तक काम कर सकता है। इसके साथ 8जीबी/4जीबी की रैम और128 जीबी की रोम है। इसलिए ओप्पो ए9 2020 आज के युवा उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप डिज़ाईन किया गया एक शक्तिशाली  फोन है। इसके अलावा और ज्यादा विस्तृत ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए ए5 2020 में3जीबी/4जीबी रैम और 64 जीबी की रोम है।’’

मूल्य व उपलब्धता

ओप्पो ए9 2020 में तीन कार्ड स्लाॅट (ड्युअल सिम + माईक्रो एसडी) लगी है, जो 256 जीबी मैमोरी तक को सपोर्ट कर सकती है। यह दो वैरिएंट्स 4 जीबी रैम + 128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम + 128 जीबी रोम में उपलब्ध है,जिनका मूल्य क्रमष: 16990 रु. और 19990 रु. है। यह डिवाईस दो खूबसूरत रंगों – मैरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल में मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *