कई रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन ठप पड़ा
ऋषिकेश, । रोडवेज डिपो में स्टाफ और बसों की कमी के कारण कई रूटों का पर बसों का संचालन नहीं कर पा रहा है। ऐसे में डिपो की तीन बसों को देहरादून के एक कॉलेज के छात्रों को लाने ले जाने के लिए लगा दिया है। इससे अन्य रूटों पर संचालित होने वाली बसों का संचालन रोकना पड़ा। कई रूटों पर ऋषिकेश रोडवेज बसों का संचालन ठप पड़ा है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिन रूटों पर कई साल से बसें संचालित हो रही थी, उन रूटों पर नुकसान का बहाना बनाकर बसों का संचालन रोका जा रहा है। वहीं जनता की सेवा का काम छोड़ रोडवेज मुख्यालय के आदेश पर देहरादून के लिए ऋषिकेश से तीन बसें चलाई जा रही है। इन तीन बसों में दो बसें सुबह सात बजे, एक बस सुबह साढ़े सात बजे नेेपाली फार्म से ऋषिकेेश, रायवाला, श्यामपुर और अन्य स्थानों से जाने वाले छात्र छात्राओं को ले जाती हैं। इन बसों में आम यात्री नहीं बैठ सकते। फिर शाम को छुट्टी के समय यह बसें उन छात्र-छात्राओं को नेपाली फार्म में छोड़ने आती हैं। इन तीन बसों को एक प्राइवेट कॉलेज की सेवा में लगाने से डिपो की ओर से ऋषिकेश से वाया रुद्रपुर होते हुए हल्द्वानी जाने वाली बस सहित कई का संचालन बंद करना पड़ा है।