15 बड़े अस्पतालों में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने सभी जिला अस्पतालों के साथ ही कुल 15 बड़े अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव नितेश झा की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। चिकित्सा चयन बोर्ड की ओर से चुने गए 201 डॉक्टरों को भी इन्हीं अस्पतालों में तैनाती दे दी गई है। स्वास्थ्य सचिव नितेश झा की ओर से किए गए आदेश में कहा गया है कि महामारी एक्ट के तहत सभी जिला अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पताल केवल कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। ताकि राज्य में संक्रमण बढ़ने पर मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की परेशानी खड़ी न हेा पाए। अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, यूएसनगर, टिहरी, उत्तरकाशी के जिला अस्पताल, इसके अलावा अल्मोड़ा बेस अस्पताल, दून मेडिकल कॉलेज, मेला अस्पताल हरिद्वार, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, बेस अस्पताल कोटद्वार, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को कोरोना अस्पताल के रूप में चिह्नित कर दिया गया है।स्वास्थ्य सचिव की ओर से किए गए आदेश में सभी जिला अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कहा गया है कि चिकित्सा चयन बोर्ड की ओर से चयनित 201 डॉक्टरों को ज्वाइन करने में कोई परेशानी न हो। लॉक डाउन के दौरान डॉक्टरों को किसी भी तरह की परेशानी न होने देने को कहा गया है।