सीडीएस का कार्यभार संभालने पर स्पीकर खंडूड़ी ने ले.ज. अनिल चौहान को दी बधाई
देहरादून, । उत्तराखंड के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान द्वारा आज नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का कार्यभार संभालने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने उन्हें प्रदेशवासियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के दूसरे सीडीएस बनने का गौरव एक बार फिर उत्तराखंड के सपूत को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा की पौड़ी जिले के साथ उत्तराखंड के लिए आज का यह पल गौरवान्वित करने वाला है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नए सीडीएस के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है। उन्होंने कहा कि देश के नए सीडीएस इंडियन आर्मी को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है।