गुड फ्राइडे पर पीएम मोदी ने किया प्रभु यीशु का स्मरण, कहा- “दूसरों की सेवा में लगा दिया अपना जीवन”
नई दिल्ली /देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे (Good Friday) के अवसर पर प्रभु यीशु को याद करते हु कहा कि उन्होने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी. आपको बता दें कि गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन पापियों और अत्याचारियों ने प्रभु यीशु को सूली से लटका दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने गुड फ्राइडे पर यीशु मसीह को याद करते हुए अंग्रेजी में ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक, “प्रभु यीशु ने दूसरों की सेवा में अपने प्राण त्याग दिए. उनकी बहादुरी, उनका साहस और सत्यता हमेशा अडिग रही और ऐसी ही रही उनकी न्याय के प्रति समझ. गुड फ्राइडे पर हम उन्हें और सत्य के प्रति उनके समर्पण, सेवा और न्याय को याद करते हैं.”।