पर्यावरण दिवस पर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन वृक्षारोपण किया
देहरादून। आज भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन जीने विद्या विहार फेज वन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और वृक्षारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति को संतुलित रखना है तो प्रकृति संरक्षण बहुत जरूरी है जिस तरह प्रकृति मानव के लिए फलदाई है उसी तरह मानव उसका संरक्षण पेड़ पौधे लगाकर पेड़ों की पूजा कर कैसा संरक्षण करता है और उनका समय समय पर ध्यान रखकर निरंतर करता रहता है जिसका फल हमारी आने वाली पीढ़ी भी महसूस करेगी इस इसी आह्वान के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और कटने कम दे । इस मौके पर उन्होंने वहां बिखरी हुई प्लास्टिक की पनियां एक बोतल में भरी जिससे जानवर गाय या जीव जंतु प्लास्टिक की पन्नीयों को ना खा सके उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हमअपने घर और ऑफिस से ही इसकी शुरुआत करें और हर तरह की प्लास्टिक एक बोतल में बंद कर कर के डस्टबिन में डालें खुली पनिया जो सेवा कर्मचारी लेकर जाएगा वह भी खुले में छोड़ देगा और जहां जीव-जंतु आकर उसका शिकार होंगे इस अवसर पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राहत कोष के संयोजक लच्छू गुप्ता जी ने कहा कि आज के दिन हर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे प्रकृति संतुलन भी बनेगा इसी मुहिम में हमने फलदार वृक्ष लगाए हैं जिसमें कई तरह के फल हमें भविष्य में प्राप्त होंगे। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल पुरी जी ,पार्षद आलोक कुमार जी, छात्र नेता सोनू सिंह सरदार जी, एसजीआरआर कॉलेज के सचिव विष्णु कुमार जी, रामकुमार जी, ललित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे