शीर्ष खेल अदालत ने रूस के 39 एथलीटों पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया

जेनेवा: विश्व की शीर्ष खेल अदालत ने रूस के 39 एथलीटों पर लगाए गए लाइफ बैन को हटा दिया है. इन खिलाड़ियों पर सोच्ची शीतकालीन ओलिंपिक-2014 में डोपिंग के आरोप लगे थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लुसाने स्थित खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने गुरुवार को कहा कि 28 खिलाड़ियों पर से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया गया है. बाकी के 11 खिलाड़ियों पर से भी आजीवन प्रतिबंध हटा लिया गया है लेकिन शीतकालीन खेलों के अगले संस्करण में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है.

सीएएस ने कहा कि वह रूस के 39 खिलाड़ियों में से 28 खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटा रही है जो सोच्चि खेलों के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने लगाया था. अदालत ने अपने फैसले में कहा, “28 मामलों में जो सबूत इकट्ठा किए गए वह पर्याप्त नहीं है और इस बात को साबित नहीं करते कि खिलाड़ियों द्वारा डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया गया है.” अदालत ने कहा, “इन 28 खिलाड़ियों की अपील को सुन लिया गया है और प्रतिबंध को हटा दिया है और सोच्चि खेलों में इन खिलाड़ियों ने जो परिणाम हासिल किए थे उन्हें दोबारा इनके साथ जोड़ दिया गया है.”

वहीं 11 मामलों में जो सबूत मिले हैं वह पर्याप्त हैं लेकिन अदालत ने इनके ऊपर से अजीवन प्रतिबंध को हटाते हुए सिर्फ इसी साल प्योंगचांग में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *