20वें दिन भी बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में अब पेट्रोल भी 80 के पार, डीजल अभी भी पेट्रोल से महंगा

नई दिल्ली। लगातार 20वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के दाम बढ़े हैं। शुक्रवार 26 जून को राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों अब 80 के पार हो गए हैं। अब भी यहां डीजल के मुकाबले पेट्रोल सस्ता है। शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की बढ़ोतरी की है। अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 80.13 रुपये और डीजल के दाम 80.19 रुपये है। 20 दिन में पेट्रोल कीमतों में 8.87 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि, डीजल 10.8 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दिल्ली में पेट्रोल कीमतें दो साल में पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के पर निकली हैं। वहीं डीजल के दाम इस समय अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं। सितंबर, 2018 में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर के पर गया था। शुक्रवार को डीजल कीमतों में जहां लगातार 20वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं तीन सप्ताह से भी कम समय में पेट्रोल के दाम 19 बार बढ़ाए गए हैं।    सात जून से पेट्रोल 8.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 10.8 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *